SURAJ BHAN D.A.V. PUBLIC SCHOOL

Vasant Vihar, New Delhi 110057

आर्य समाज मंदिर, अनारकली में देवयज्ञ कार्यक्रम  
आर्य समाज मंदिर, अनारकली में देवयज्ञ कार्यक्रम (12-2024)
 
 
 
सूरज भान डी. ए.वी पब्लिक स्कूल, वसन्त विहार के अधयापक एवं छात्रों ने आर्यसमाज मंदिर अनारकली, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दिनांक 22/12/2024 को आयोजित देवयज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई जिसमें स्कूली छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दीं।
इसके अंतर्गत अधयापक श्री सुखदेव जी के द्वारा दिए गए व्याख्यान, संगीत अध्यापिका श्रीमती जसप्रीत जी तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन से वातावरण अत्यंत ही आनन्दायक हो गया ।
इस अवसर पर आर्यसमाज के उपस्थित पदाधिकारी गण श्री अजय सूरी, ब्रिगेडियर अदलखा जी ने अपना आशीर्वचन प्रदान कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया ।
 

 
 
Contact Us ↓
 

School Address and Contact Information
Suraj Bhan D.A.V. Public School
F-10/15, Vasant Vihar, New Delhi - 110057 India
By Phone: +91 (011) 26149371, 26149082,
By Email: [email protected]


Like Us on:
     
Location Map ↓